उन्हें खोना कठिन और तकलीफदेह था: ऋषि कपूर की
दूसरी पुण्यतिथि पर पत्नी
नीतू कपूर
दिग्गज ऐक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पति व दिवंगत ऐक्टर ऋषि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि पर एक वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उनको खोना मुश्किल और तकलीफदेह था, तब खुद को ठीक करने का एक ही तरीका था कि मैं खुद को मानसिक रूप से व्यस्त रखूं।
फिल्मों और टेलीविज़न ने इसमें मेरी मदद की।"
जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करना