एलआईसी 4 मई को लाएगी भारत का सबसे बड़ा आईपीओ, मूल्य दायरा ₹902-₹949/शेयर तय
एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा।
कंपनी ने बताया कि आईपीओ का मूल्य दायरा ₹902-₹949/शेयर होगा और
पालिसीधारकों को ₹60 को ₹60 जबकि खुदरा निवेशकों व कर्मचारियों को ₹45 की छूट मिलेगी।
सरकार आईपीओ के ज़रिए एलआईसी में 3.5% हिस्सेदारी बेचकर
₹20,557 करोड़ जुटाएगी और यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा |